November 15, 2024

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए

0

भोपाल

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। जिसके पश्चात् प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चल रही सरकारः शिवराज सिंह चौहान
इस दौरान मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। डॉ. ध्यामा प्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे।

उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार के नेतृत्व मे उस संकल्प को पूरा किया है। कश्मीर से धारा-370 हटी है। अब मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनंसघ की स्थापना जिन आदर्शों के लिए हुई थी, उन एक-एक आदर्शों व सपनों को पूरा किया जा रहा है। डॉ. मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग व आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है।

डॉ. मुखर्जी का एक-एक सपना हो रहा साकारः विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हम यहां डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर एकत्रित हुए हैं और उन्हें श्रद्वा के सुमन अर्पित किए हैं। यह वर्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा- 370 हटाने को लेकर जो संकल्प लिया था और उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल गए थे एवं वहीं पर उनका बलिदान हुआ था, आज वह संकल्प पूरा हुआ है।

आज हम सबके लिए गौरव है कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान जिस संकल्प को लेकर हुआ था वह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में पूरा हुआ है और कश्मीर से धारा-370 खत्म हो गई है। आज उनका पूरा संकल्प साकार हो रहा है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व जनमानस उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह संकल्प है कि जो हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है। यह संकल्प भी जल्द पूरा होगा।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, कांतदेव सिंह, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी  आशीष अग्रवाल, सांसद अजय प्रताप सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के प्रदेश संयोजक विजय दुबे, कौशल एवं रोजगार विकास निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  दर्शन सिंह चौधरी, तपन भौमिक, प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, पूर्व सांसद  आलोक संजर,  सुरेन्द्र शर्मा, अभय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, बीडीए उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुनील पाण्डे,  किशन सूर्यवंशी,  राहुल राजपूत,  रविन्द्र यति, सतीश विश्वकर्मा,  राजेन्द्र गुप्ता, शाहबर आलम सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *