November 28, 2024

स्विस बैंकों में कम हुआ भारतीयाें का पैसा, अब 30,000 करोड़ रुपये रह गया

0

नई दिल्ली
स्विस बैंकों में रखी हुई भारत के निवासियों और कंपनियों की राशि पिछले साल 11 प्रतिशत घटकर 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 30,000 करोड़ रुपये) रह गई। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक एसएनबी के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में स्विस बैंकों में रखा गया भारतीय ग्राहकों का कुल कोष घटा है। इसके एक साल पहले 2021 में स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों ने 3.83 अरब स्विस फ्रैंक की राशि रखी थी, जो 14 वर्षों का उच्च स्तर था। इसके अलावा पिछले साल स्विस बैंकों में भारतीयों की तरफ से जमा की जाने वाली राशि भी करीब 34 प्रतिशत घटकर 39.4 करोड़ फ्रैंक रह गई। इसके पहले वर्ष 2021 में यह सात साल के उच्च स्तर 60.2 करोड़ फ्रैंक पर थी। इन आंकड़ों में कथित काले धन का कोई जिक्र नहीं है।

इस वर्ष था रिकॉर्ड स्तर
स्विस बैंकों में भारतीयों की तरफ से रखी गई कुल राशि वर्ष 2006 में 6.5 अरब फ्रैंक के रिकॉर्ड स्तर पर थी, जिसके बाद से इसमें कमोबेश गिरावट ही आई है। इस दौरान सिर्फ 2011, 2013, 2017, 2020 और 2021 में ही स्विस बैंकों के पास रखी भारतीय ग्राहकों की राशि में बढ़ोतरी हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *