September 27, 2024

24 साल की बेटी SI BS Varsha पुलिस थाने की इंचार्ज बनकर आई, पिता ने ही सौंपा कार्यभार

0

 कर्नाटक

कर्नाटक के मांड्या जिले के केंद्रीय पुलिस थाने में उस वक्‍त गर्व का पल आया जब थानाधिकारी पिता ने बेटी को चार्ज सौंपा। 24 साल की बेटी यहां पर इंचार्ज बनकर आई है। जानकारी के अनुसार बीएस वेंकटेश भारतीय सेना में रहे। 15 साल की सेवा पूरी करने के बाद वीआरएस लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे। पूर्व सैनिक कोटे से कर्नाटक पुलिस में भर्ती हो गए। साल 2010 में कर्नाटक पुलिस ज्‍वाइन की। सब इंस्‍पेक्‍टर बीएस वेंकटेश इन दिनों कर्नाटक के केंद्रीय पुलिस स्‍टेशन में बतौर इंचार्ज पोस्‍टेड थे। इधर, वेंकटेश की 24 वर्षीय बेटी बीएस वर्षा भी कर्नाटक पुलिस में साल 2020-21 बैच की सब इंस्‍पेक्‍टर बन गई।

अब वेंकटेश का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया और बेटी वर्षा को कर्नाटक के मांड्या जिले के केंद्रीय पुलिस थाने के इंचार्ज पद पर लगाया गया। यह वर्षा की पहली पोस्टिंग है। मंगलवार को बीएस वर्षा पुलिस थाने पहुंची और चार्ज संभाला। पिता ने नवनियुक्‍त एसआई बेटी वर्षा को गुलदस्‍ता भेंटकर शुभकामनाएं दी और केंद्रीय पुलिस थाने के इंचार्ज का कार्यभार सौंपा। पिता के लिए यह बेदह भावुक पल था कि अपनी ही पोस्‍ट पर बेटी को चार्ज दे रहे हैं। उनके चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था। उन्‍होंने कहा कि बेटी की कड़ी मेहनत और समर्पण ने गौरवान्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *