November 28, 2024

प्रदेशभर में बारिश का दौर भोपाल, रायसेन, सीहोर-राजगढ़ में हैवी रेन का अलर्ट

0

भोपाल

प्रदेश में 'बिपरजॉय' तूफान कमजोर हो गया है, लेकिन प्री मानसून एक्टिविटी बढ़ गई है। शुक्रवार को आधे प्रदेश में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी बना रहेगा। भोपाल, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में बारिश का दौर बना रहेगा। रविवार को रायसेन, सीहोर, गुना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2-3 इंच या इससे ज्यादा बारिश का अनुमान है।

इस वजह से बारिश
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि बिपरजॉय का असर कमजोर हुआ है। अब यह उतना एक्टिव नहीं है। फिर भी यह बारिश करा रहा है। दूसरी ओर, ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के बाद चक्रवाती हवाओं का घेरा है, जो आगे की ओर बढ़ेगा। इस कारण मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है।

इंदौर में 2.65 इंच बारिश, 5 जिलों में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा

पिछले 24 घंटे में इंदौर में 2.65 बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के 5 जिले- भोपाल में 1.87, दतिया में 1.70, उज्जैन में 1.28, नर्मदापुरम में 1.25 और धार में 1.18 इंच पानी गिरा। अकेले भोपाल शहर की बात करें तो यहां 1.0 बारिश पिछले 24 घंटे में हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *