November 24, 2024

देश भक्ति सामूहिक गीतों की स्पर्धा में एनएमडीसी की दिल्ली में चर्चा

0

भिलाई
देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में संपूर्ण वंदेमातरम गौरव गान कार्यक्रम 15 अगस्त प्रात: 6:30  को अधिक से अधिक संस्थाओ तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्कार भारती जिला दुर्ग एवं महाराष्ट्र मंडल सेक्टर-4 भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में देशभक्ति गीत समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 6 अगस्त को महाराष्ट्र भवन सेक्टर 4 में किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर जयेश दवे का स्वागत वसंत दिवेकर अध्यक्ष महाराष्ट्र मंडल ने, विशिष्ट अतिथि लताऋषि चंद्राकर का स्वागत कीर्ति व्यास अध्यक्ष संस्कार भारती ने और विशिष्ट अतिथि प्रो.महेश शर्मा का स्वागत मिलिंद  मोघे अध्यक्ष विश्वस्त समिती महाराष्ट्र मंडल ने किया।  कार्यक्रम की भूमिका कीर्ति व्यास ने प्रस्तुत की। प्रो. महेशचंद्र शर्मा ने स्वस्ति वाचन कर प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। लताऋषि चंद्राकर ने कार्यक्रम की सराहना कर प्रतिभागियो को देश के लिए योगदान देते रहने के लिए आव्हान किया।  मुख्य अतिथि डॉक्टर जयेश दवे आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को देख कर अपने स्कूल जीवन की स्मृतियों को याद किया व अपने अनुभव साझा किए।

सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके बाद निर्णायकगण डॉक्टर जयेश दवे , वरदा जोशी व स्वाति देशपांडे का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में अ में कृष्णा पब्लिक स्कूल , खालसा स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर , एंजल वेली , माईल स्टोन , शंकराचार्य , आर्य समाज , डीएव्ही हुडको और शंकरा विद्यालय ने देशभक्ति गीत पर तबला व हार्मोनियम के साथ अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। 16 वर्ष से ऊपर वर्ग ब में भिलाई महाविद्यालय , शंकराचार्य महाविद्यालय , आर्य समाज विद्यालय , कृष्णा पब्लिक स्कूल , स्वरूपानंद नर्सिंग कॉलेज, डी ए व्ही विद्यालय और शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 ने भी तबला , हार्मोनियम के साथ जोश भरी प्रस्तुति दी। विशेष आकर्षण तिरंगा पगड़ी के साथ काँगो की रही। संचालन विकास पांडे व आभार प्रदर्शन हेमंत सगदेव ने किया। प्रतियोगिता के परिणाम 10 अगस्त को घोषित किए जाएंगे एवं विजेताओं को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल की ओर से वसंत दिवेकर, मिलिंद मोघे, गोपाल काशीकर, अनिल दीक्षित, सुहास द्रोणकर संस्कार भारती की ओर से अजय डांगे, भानुजी राव, संतोष रावत, गौतम शील, ज्योति गुप्ता, शशिकला नायडू, शीला लाकुडकर, खुशबू कोठारी, अभय वडनेरकर, संजय तनखीवाले, श्रेणीक कोठारी और मनोज ठाकरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम  की जानकारी संस्कार भारती के मीडिया प्रभारी अभय वडनेरकर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed