November 27, 2024

अपर सचिव बोरकर को सेवानिवृत्ति पर विधान सभा सचिवालय द्वारा भावभीनी बिदाई

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में सेवारत अपर सचिव, राजेन्द्र कुमार बोरकर लगभग 37 वर्षो की शासकीय सेवा के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने वर्ष 1986 में अपनी शासकीय सेवा अविभाजित मध्य-प्रदेश विधान सभा सचिवालय से आरंभ की तथा छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में वर्ष 2000 से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।

अपर सचिव,  राजेन्द्र कुमार बोरकर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके सम्मान में सचिवालय परिवार द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा सहित विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बिदाई के अवसर पर सेवानिवृत्त, अपर सचिव, राजेन्द्र कुमार बोरकर का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने बोरकर के उज्ज्वल, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की एवं सचिवालय में उनकी सेवाओं को याद किया।

इस अवसर पर सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राजेन्द्र कुमार बोरकर के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। बोरकर ने भी सचिवालय की सेवाओं में उन्हें सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *