भागलपुर में सिलेंडर विस्फोट होने से बड़ा हादसा, एक की मौत, 30 भर्ती
बिहार
बिहार के भागलपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए। बबरगंज थाना क्षेत्र में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया। हाजीपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। फायर विभाग का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियों को भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि हमें शाम को जानकारी मिली कि बबरगंज थाना क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर एफएसएल, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। भागलपुर में सिलेंडर विस्फोट होने से हादसा, एक की मौत एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर काम में जुट गई है। मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसएसपी ने कहा कि धमाका धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही हम आगे की जांच कर रहे हैं।