रोटरी का हाथ शासन के साथ
बिलासपुर
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर द्वारा हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत नगर के दो स्कूल मोहंती स्कूल तिलक नगर एवं बालमुकुंद स्कूल तालापारा में बायो टॉयलेट का लोकार्पण विधायक शैलेश पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह ठाकुर पार्षद,उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | तिलक नगर स्थित मोहंती उच्चतर माध्यमिक शाला के सभागृह में मुख्य अतिथि श्री पांडे ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई दी तथा भविष्य में उनके सहयोग से नगर के 25 विद्यालयों में 50 लाख रुपए की राशि से बायो टॉयलेट निर्माण करने की पहल की | कार्यक्रम में बी ई सी फर्टिलाइजर के महाप्रबंधक श्री राजू विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनके सहयोग से बायो टॉयलेट का निर्माण संभव हो सका | ज्ञात हो कि रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में निर्मित अविनाश शर्मा उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक सरकंडा में निर्मित बायो टॉयलेट का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल किया गया था |
रोटरी क्लब की अध्यक्षा रो. हामीदा सिद्धकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब द्वारा भविष्य में इसी प्रकार के और भी जनसेवा के कार्यक्रम किए जाएंगे। बायो टॉयलेट प्रोजेक्ट के परियोजना प्रभारी रोटेरियन चंचल सलूजा का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा। उन्होंने बताया 3 स्कूलों में बायो टॉयलेट का काम पूरा हो चुका है। एक स्कूल लिंगयाडिह में काम जल्द पूरा हो जाएगा। मोहंती स्कूल की संरक्षक श्रीमती शकुंतला नजात अली, प्राचार्य श्रीमती लाल, शाला के शिक्षक गण रोटरी क्लब बिलासपुर के सचिव आशीष अग्रवाल, सदस्यगण शीला तिवारी, नवनीत अग्रवाल, सुधा शर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्य एवं शाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे। बालमुकुंद स्कूल में निर्मित बायो टॉयलेट का लोकार्पण मुख्य अतिथी श्री पांडे ने वीडियो के माध्यम से किया।