September 25, 2024

Rkmp से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की 30 % बर्थ बुक

0

 भोपाल

 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की 30 प्रतिशत बर्थ बुक हो चुकी है लेकिन भोपाल से इंदौर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार देर रात तक रेलवे ने बुकिंग की अनुमति नहीं दी थी।

इस ट्रेन को देर रात पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) पर फीड किया गया है लेकिन बुकिंग शुरू नहीं होने से यात्रियों को मूल किराया पता नहीं चल पा रहा है।

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उक्त ट्रेन को भी बुकिंग के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया बुकिंग खुलते ही सामने आ गया है। इस ट्रेन में रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चेयरकार श्रेणी में यात्रा करने के लिए 1055 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेयरकार श्रेणी में सफर करने के लिए 1880 रुपये चुकाने होंगे।

दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी

– भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (20912):- यह ट्रेन भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी, जो रात 9.35 बजे उज्जैन व रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

-इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस (20911):- यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर सुबह 7.15 बजे उज्जैन और सुबह 9.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

-रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20173):- यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शाम सात बजे चलकर शाम 7.51 बजे नर्मदापुरम, रात 8.15 बजे इटारसी, रात 9.15 बजे पिपरिया, रात 10.15 बजे नरसिंहपुर और रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

-जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20174):- यह ट्रेन सुबह छह बजे जबलपुर से चलकर, सुबह 6.55 बजे नरसिंहपुर, सुबह 7.55 बजे पिपरिया, सुबह 8.55 बजे इटारसी, सुबह 9.23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

पहले दिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव लेकर चलेंगी दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस अपने शुभारंभ वाले दिन निर्धारित स्टेशनों के अलावा छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव लेकर चलेंगी। इन स्टेशनों पर स्वागत किया जाएगा। इधर कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही है। अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को निरीक्षण कर तकनीकी जांच की गई।

इन स्टेशनों पर होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत

20173 रानी कमलापति स्टेशन-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

27 जून को औबेदुल्लागंज स्टेशन, गाडरवारा स्टेशन, श्रीधाम स्टेशन पर इलाके के जन प्रतिनिधि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे।

20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

पहले दिन 27 जून को भाेपाल स्टेशन, सीहोर स्टेशन, मक्सी स्टेशन, शुजालपुर स्टेशन, उज्जैन स्टेशन और इंदौर स्टेशन पर रूकेगी। इस दौरान सभी स्टेशनों पर इलाके के जन प्रतिनिधि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत फूल-माला के साथ स्वागत करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *