मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित
भोपाल
राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा सांसद निधि के नवीन दिशा निर्देश वर्ष 2023 के परिपालन में राज्य स्तर पर एमपीलैड्स के कार्यों के समन्वय और निगरानी के लिये राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है।
समिति में प्रमुख सचिव वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कल्याण, अनुसूचित जाति विकास, जल संसाधन सदस्य एवं आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
समिति वर्ष में कम से कम एक बार नोडल और कार्यान्वयन जिला प्राधिकरणों और संसद सदस्यों के साथ एमपीलैड्स के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगी।