हरियाणा: पालिटेक्निकल कोर्स में दाखिले का नया शेडयूल जारी, इस दिन से पहले करना होगा आवेदन
हिसार
हिसार के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (पालिटेक्निकल कालेज) में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना है कि अब विद्यार्थियों को 24 अगस्त से पहले ही दाखिले के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। क्योंकि दाखिला प्रक्रिया को लेकर दोबारा से शेड्यूल जारी हुआ है। इसके तहत तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त कर दी है। लेटरल एंट्री के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन आवेदन करने की 30 अगस्त अंतिम तिथि है। इससे पहले 6 सितंबर अंतिम तिथि थी।
दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल में बदलाव
इस बारे में पंचकूला हेडक्वार्टर मुख्यालय की ओर से दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल बदला गया है। संस्थान के दाखिला संबंधित प्रभारी प्राध्यापक मनीष गर्ग ने बताया कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। संस्थान के पोर्टल पर आवेदन आनलाइन ही करना होगा। फिलहाल संस्थान में पहले की अपेक्षा काफी आवेदन आए हैं। अभी भी आवेदन आ रहे हैं।
संस्थान में इस समय आवेदकों के कागजात जांच का काम चल रहा है। अगर सत्यापन के समय कोई गलती मिलती है तो संबंधित अभ्यर्थी से फोन पर संपर्क किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर बाकी कागजात इंटरनेट मीडिया पर मंगवाए जा सकते है। ध्यान रहे कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को साल 2022 में बना आय प्रमाण पत्र ही अपलोड करना होगा। वरना आवेदन रद्द किया जा सकता है। हालांकि, फार्मेसी कोर्स में आवेदन प्रक्रिया को नहीं बदला गया है। इसके लिए 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
जगह कम हो नए कोर्स नहीं कर पा रहे शुरू, नए भवन प्रस्तावित
राजगढ़ रोड स्थित राजकीय पालिटेक्निकल कालेज में विभिन्न कोर्सों में करीब 900 सीटें है, जिन पर आवेदन होने है। मगर सीटों के अपेक्षा आवेदन ज्यादा आ गए है। पालिटेक्निकल काेर्स के इच्छुक विद्यार्थी पहले इसी कालेज में दाखिला लेना चाहते है। कालेज में जगह कम है तो नए कोर्स भी शुरू नहीं कर पा रहे। विद्यार्थियों की नए काेर्स शुरू करने की मांग है। हालांकि, नया टीचिंग ब्लाक बनाने का प्रस्ताव तकनीकी निदेशालय हो भेजा है। एस्टीमेट के अनुसार नए भवन में 10 कमरे, 10 कार्यालय व लैब बनाई जाएंगी।
यह है नया शेड्यूल
कोर्स – पंजीकरण समय – वेरिफिकेशन – काउंसलिंग – चाइस फिलिंग – सीट अलाटमेंट – रिपोर्टिंग एट संस्थान
10वीं बेस डेट – 24 अगस्त – 25 अगस्त – 16 से 29 अगस्त – 30 अगस्त – 31 अगस्त से दो सितंबर
12वीं बेस डेट-एल – 23 अगस्त – 24 अगस्त – 20 से 23 अगस्त – एक सितंबर – 2 से 6 सितंबर
फारमेसी – 7 सितंबर – 8 सितंबर – 5 से 9 सितंबर – 13 सितंबर – 14 से 16 सितंबर
कोविड के कारण बदला शेड्यूल
काेविड के चलते दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल बदला गया है, ताकि पहले की तरह सत्र को शुरू किया जा सके। काेविड के कारण सत्र में दो माह से अधिक समय का गेप हो गया है। पहले अप्रैल में दाखिले शुरू होते थे और जून तक प्रक्रिया चलती थी। एक अगस्त से कक्षाएं लगना शुरू हो जाती थी। इस बार जुलाई में आवेदन शुरू हुए और अगस्त तक चलेंगे। इसके बाद एक अक्तूबर से कक्षाएं लगना शुरू होगी।
यह है संस्थान में इन कोर्सों में इतनी सीटें
कोर्स – सीट
कंप्यूटर इंजिनियरिंग – 120
इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग – 60
इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग – 60
फैशन डिजाइन – 60
फैशन टेक्नोलाजी – 60
फाइनेंस अकाउंटस एंड आडिटिंग – 60
इंस्ट्रमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजिनियरिंग – 60
मक्निकल इंजिनियरिंग – 120
मेडिकल इलेक्ट्रोनिक्स – 60
टेक्सटाइल डिजाइन – 60
टेक्सटाइल प्रोसेसिंग – 60
टेक्सटाइल टेक्नालाजी – 60
सिविल इंजिनियरिंग – 60