व्यवसाय वृद्धि के लिए दिव्यांग पिंटूराम को चरामेति फाउंडेशन दी थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर
रायपुर
ग्राम बकतरा, तहसील अभनपुर निवासी करीब 90 प्रतिशत दिव्यांग श्री पिंटूराम साहू को उनके व्यवसाय में वृद्धि के लिए चरामेति फाउंडेशन द्वारा एक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान की गई। श्री पिंटूराम साहू वर्तमान में चरामेति फाउंडेशन द्वारा दी गई बैटरी चलित ट्रायसायकल से अपने गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल सफारी बच्चों के खिलौने बेचने जाते हैं ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कूटर से आने जाने में न केवल उन्हें आसानी होगी अपितु उनके व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि विशेष रूप से दिव्यांगों हेतु ही बनाई गई यह स्कूटर वड़ोदरा से मंगवाई गई है। इस अवसर पर बेडसोल के एक मरीज का आपरेशन स्वयं के खर्च पर करवाने की घोषणा श्री भीखूभाई बाटविया एवं श्री अश्विन भाई बाटविया ने की। उपरोक्त कार्यक्रम सरदार कुलदीप सिंह होरा, भीखूभाई बाटविया, अश्विन भाई बाटविया, डी. के. पात्रिकर, हरीश भाई कोटक, डॉ. मृणालिका ओझा, सी. पी. आर. नायडू, आई. एस. बी. वी. श्रीनिवास राव, प्रेम नारायण सोलंकी, अमित भावसार, आदित्य नाथ सोनी, चतर सिंह सलूजा, मुकेश भाई शाह, श्रीमती पुष्पा अखौरी, श्रीमती रश्मि रंजन सिन्हा, मिन्हाज असद, घनश्याम सराठे, महेंद्र भाई राठोड, अजय विश्वकर्मा, मनीष भाई राठोड, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, जितेन्द्र भाई दामा, शंकरलाल अग्रवाल, शेख मोहम्मद हाशिम, सत्यनारायण अग्रवाल, बी. के. नंदा, डॉ. किशोर अग्रवाल, वी. के. महालया, ए. के. गांगुली, निलेश अग्रवाल, राजीव बेग, दीपक कुमार ताम्रकार, बी. के. शर्मा, जी. सी. मुखर्जी, कृष्ण अवतार शर्मा, लक्की सुधीर शर्मा, कमलेश शर्मा, जी. पी. अखिलेश, एस. जी. ओक, रौशन बहादुर सिंह, प्रेम प्रकाश साहू, जे. एन. अग्रवाल, अनिल, विपुल भाई शाह, पंकज भाई पनारा, गोस्वामी जी, चंद्रेश परमार आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।