60 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे
सिंगरौली
अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी जब कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को 60 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश, एसपी शिव कुमार वर्मा व सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पांण्डेय ने की है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुखबिरो के जरिए थाना प्रभारी कोतवाली अरुण कुमार पांण्डेय को सूचना मिली की भारी मात्रा में अवैध शराब एक गोमती में रखकर बेचे जाने की फिराक में दो लोग खड़े हैं. संभावना जताई जा रही कि आरोपी नशा कारोबार की कोई बड़ी डीलिंग के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं. जिस पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी ने मौके के लिए एक टीम रवाना किया. बता दें कि मौके से पहुंची टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी रणजीत सिंह पिता साधु सिंह उम्र 20 वर्ष व दीपक सिंह पिता राघव सिंह उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी बिलौजी को गिरफ्तार करते हुए दोनों के कब्जे से 60 लीटर देसी अवैध महुआ शराब कीमत 9000 रुपये जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34, 2 के तहत कार्रवाई किया है।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार, सहायक उपनिरीक्षक पप्पू सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण पटेल, आरक्षक संजीत कोल, रमा गोविंद तिवारी एवं अभिमन्यु उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रही।