November 26, 2024

भारी बारिश से देवास माता टेकरी पर दरका पहाड़, पत्थर गिरने से हनुमान मंदिर का पिलर भी टूटा

0

 देवास

देवास स्थित माता टेकरी पर मंगलवार रात हादसा हो गया। पहाड़ी से खिसके पत्थरों से हनुमान मंदिर का पिलर टूट गया है। पहाड़ के पत्थर मंदिर के अंदर आ गिरे, हालांकि रात का समय होने से कोई जनहानि नहीं हुई है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और निगम का अमला मौके पर पहुंच गया है।
 

देवास में पहाड़ी दरकने से मंदिर में गिरे पत्थर

बता दें कि देवास में आस्था का केंद्र माता की टेकरी पर बने हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात पहाड़ दरकने से मंदिर के पिलर टूटने की घटना हो गई। यह मंदिर तुलजा भवानी माता मंदिर के पास बना हुआ है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक पहाड़ से पत्थर नीचे आए और पिलर टूट गया। हालांकि जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर कुछ ही श्रद्धालु थे। घटना के पीछे प्राथमिक तौर पर बारिश के कारण हुए रिसाव को माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही देवास नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। हालांकि पत्थर हटाने का काम सुबह ही शुरू हो सकेगा।
 

मंदिर में जाने का रास्ता बंद कर दिया है

प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि माता टेकरी पर मंगलवार रात हनुमान मंदिर के समीप से पहाड़ी का कुछ हिस्सा अचानक दरक गया था। इससे मलबा हनुमान मंदिर परिसर में पहुंच गया। पत्थर गिरने से मंदिर का एक पिलर टूट गया है। घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया है। घटना के बाद बेरिकेड्स लगाकर मंदिर का रास्ता बंद किया गया है। रात करीब 11 बजे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी माता टेकरी पहुंचे व स्थिति देख घटना की जानकारी ली। एसडीएम के साथ टेकरी की स्थिति का भी जायजा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *