November 26, 2024

बेंगलुरु में बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करना पड़ा भारी

0

बेंगलुरु  
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने के लिए बेंगलुरु में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के बाद बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए 120बी 505(2), 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अमित मालवीय ने राहुल गांधी के खिलाफ किया था यह ट्वीट
रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'RG खतरनाक है और अंदरुनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं'। इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत में कट्टरता फैला रहे हैं। ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

इससे पहले प्रियांक खड़गे ने भी दर्ज करवाई थी एफआईआर
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और चंडीगढ़ के प्रदेश अरुण सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *