जिम्बाब्वे की जीत से बढ़ी वेस्टइंडीज समेत अन्य टीमों की धड़कने, देखें सुपर-6 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
नई दिल्ली
जिम्बाब्वे ने ओमान को हराकर इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। उनकी इस जीत से वेस्टइंडीज समेत अन्य टीमों की धड़कने तेज हो गई है जो इस समय टॉप-2 से बाहर चल रही है। जिम्बाब्वे की यह टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है। इस जीत के बाद मेजबानों के खाते में 6 प्वाइंट्स हो गए हैं। अगर यहां से वह एक भी मैच जीतते हैं तो उनका वर्ल्ड कप टिकट कन्फर्म हो जाएगा। जिम्बाब्वे के अगले दो मैच श्रीलंका और स्कॉटलैंड के खिलाफ हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खाते में सुपर-6 में एक भी अंक नहीं है, ऐसे में जिम्बाब्वे की जीत ने उनका सिरदर्द और बढ़ा दिया है।
वेस्टइंडीज को अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे तीनों मुकाबले जीतने के साथ श्रीलंका और जिम्बाब्वे की हार की दुआ करनी होगी। यह दोनों टीमें अगर 8-8 अंक तक पहुंच गई तो दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
देखें आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 सुपर-6 प्वाइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
जिम्बाब्वे 3 3 0 0 0 6 +0.752
श्रीलंका 2 2 0 0 0 4 +2.698
स्कॉटलैंड 2 1 1 0 0 2 -0.060
नीदरलैंड्स 2 1 1 0 0 2 -0.739
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -0.350
ओमान 3 0 3 0 0 0 -2.139
वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स से मिली हार ने वेस्टइंडीज को इस हाल में पहुंचाया है। अगर टीम उनमें से एक भी मैच जीतने में सफल रहती तो उनके वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल करने के चांस बने रहते। दरअसल, सुपर-6 में टीमें कैरीफॉर्वड प्वाइंट्स के साथ पहुंची है। ये प्वाइंट्स वो है जो उन्होंने उस टीम के साथ मैच खेलकर कमाए हैं जिन्होंने एक ग्रुप से सुपर-6 में कदम रखा है।
जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका रेस में सबसे आगे
जिम्बाब्वे के साथ श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल करने की रेस में सबसे आगे हैं। टीम के पास 4 कैरीफॉर्वड प्वाइंट्स है और आज यानी 30 जून को उनका सामना नीदरलैंड्स से है। श्रीलंका अगर यह मैच जीतने में सफल रहती है तो वह भी जिम्बाब्वे की तरह वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने से एक ही कदम दूर रह जाएगी।