September 23, 2024

बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं..PSPC ने लगाया लाखों का जुर्माना

0

पटियाला
 पंजाब स्टेट शक्ति निगम लिमिटेड की तरफ से पंजाब में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत उपभोक्ताओं को 40.04 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मुहिम के दौरान पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा बिजली चोरी करने वाले सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं के विरुद्ध जुर्माने के अलावा बिजली एक्ट में बनती कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना और पटियाला सर्कलों की पी.एस.पी.सी.एल. इन्फोर्समैंट टीमों के साथ पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी दौरान 1191 उपभोक्ताओं के घरों की चैकिंग की है। पिछले 2 दिनों में 110 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करने और बिजली के अनधिकृत प्रयोग के लिए 40.04 लाख रुपए का जुर्माना किया है।

इन स्टेशनों पर हुई चैकिंग

    इनफोर्समैंट टीमों ने श्री मुक्तसर साहिब के 169 उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शनों की चैकिंग की और 20 उपभोक्ताओं को 8.40 लाख रुपए जुर्माना किया।
    लुधियाना सर्कल की इनफोर्समैंट टीमों ने जनता नगर यूनिट नंबर 3 लुधियाना सब डिवीजन के 131 उपभोक्ताओंं की चैकिंग की और 8 उपभोक्ताओं को 8.28 लाख रुपए जुर्माना किया।
    पटियाला सर्कल में धूरी (देहाती), मालेरकोटला (सिटी-2), सहणा, रंगीयां, तपा-1, तपा-2, धुआंवाला 2, टैक 1, मोहली सब डिवीजन के 510 उपभोक्ताओं के घरों की चैकिंग करके 9.11 लाख रुपए जुर्माना किया।
    जालंधर सर्कल में 21 उपभोक्ताओं को 9.47 लाख जुर्माना किया।
    अमृतसर सर्कल में इस्लामाबाद व माडल टाऊन व बटाला सब डिवीजन के 255 उपभोक्ताओं के घरों में छापेमारी की गई जिसमें 13 उपभोक्ताओं को 4.78 लाख रुपए जुर्माना किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *