November 25, 2024

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुन गए स्टेडियम को बीसीसीआई देगा 50 करोड़, जानें वजह

0

नई दिल्ली

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के ऐलान के साथ उन स्टेडियम की तस्वीर साफ हो गई है जिनको इस बार आईसीसी के इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट के लिए कुल 10 स्टेडियम चुने हैं, इसके अलावा दो स्टेडियम ऐसे हैं जहां वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे। इन सभी 10 स्टेडियम को बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए बीसीसीआई प्रत्येक स्टेडियम को 50 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। बता दें, 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा, वहीं खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगा।

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। वहीं गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में वॉर्म अप मैच होंगे। रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप के लिए चुने गए स्टेडियम को इस बड़े इवेंट से पहले 50 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए दिए जाएंगे। बीसीसीआई ने 10 वर्ल्ड कप स्टेडियम के लिए 500 करोड़ रुपए से अधिक का बजट रखा है।

रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में नई फ्लड लाइटें और कॉर्पोरेट बॉक्स, लखनऊ में नई पिच, कोलकाता में अपग्रेड ड्रेसिंग रूम, धर्मशाला में नई आउटफील्ड के साथ इंपोटेड घास, पुणे में एक नई अस्थायी छत, दिल्ली में एक अपग्रेड टिकटिंग सिस्टम और बेहतर टॉयलेटर जैसे काम होना बाकी है।

एचपीसीए सदस्य अरुण धूमल ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा 'हमने स्टेडियम की पूरी सतह का पुनर्निर्माण किया और हमने वीवीआईपी और आतिथ्य बक्सों का भी मेकओवर किया। हमने इसके लिए एक्सपर्ट्स को काम पर रखा। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे पास पानी निकालने की अच्छी सुविधाएं हों और हमें विदेशों से घास मिले। हमने कुछ सीटें बदलीं, स्टैंडों को रंगा। लीकेज की समस्या थी, हमने उसे भी ठीक कर दिया है।'

वहीं मुंबई क्रिकेट एसो सिएशन के अध्यक्ष अमोल काले ने आश्वासन दिया कि वानखेड़े स्टेडियम, जिसने 2011 फाइनल की मेजबानी की थी, इस बार भी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और सर्वोत्तम आतिथ्य सेवा प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *