November 25, 2024

एक नगर के दो नामों से भ्रम,गौरेला पेण्ड्रारोड नगर का एक नाम गौरेला करने की मांग,कलेक्टर को दिया ज्ञापन

0

गौरेला पेण्ड्रारोड
 एक नगर के दो नामों के प्रचलन से उत्पन्न भ्रातिंयों के निवारण के लिये गौरेला पेण्ड्रारोड नगर को प्राचीन प्रचलित नाम गौरेला को प्रचलन में लाकर पेण्ड्रारोड नाम को पूर्ण विलोपित करने की मांग गौरेला के प्रबुद्ध जनों विभिन्न राजनीतिक दलों के नगरीय नेताओं व नागरिकों ने की है।इस आशय का ज्ञापन कलेक्टर जीपीएम को दिया गया।नागरिकों ने निर्णय लिया है कि  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर नगर का एकमात्र नाम गौरेला करने की मांग की जायेगी।

 ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला की मानगको मानते हुये प्रदेश के अट्ठाइसवें जिला के रूप में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का गठन किया है।नगर गौरेला का एक अन्य नाम पेण्ड्रारोड भी है।गौरेला को पेण्ड्रारोड नाम अग्रेजों ने दिया था। इसी नाम से गौरेला में पेण्ड्रारोड नाम से रेलवे स्टेशन भी है।नगरपंचायत गौरेला में विकास खंड गौरेला,थाना गौरेला, राजस्व निरीक्षक मंडल गौरेला,आदिम जाति उपयोजना क्षेत्र गौरेला सहित अनेक कार्यालय गौरेला नाम पर हैं।इसी नगर का नाम पेण्ड्रारोड भी है जिस नाम पर रेलवे स्टेशन, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, पोस्ट आफिस सहित अनेक केन्द्रीय व राजकीय कार्यालय संचालित हैं।पेण्ड्रारोड नाम से संचालित समस्त कार्यालयों को गौरेला नाम से संबोधित कर एक नगर के दो नाम पर विराम लगाया जाये।

पेण्ड्रारोड के नाम से सर्वाधिक भ्रांति आठ किलोमीटर दूरस्थ नगर पेण्ड्रा से भी होती है।नाम की समानता के कारण दोनों नगरों में भ्रम उत्पन्न होता है मतभे होता हैऔर विवाद बढ़ता है। जब भी नवीन संस्था या कार्यालय की स्थापना होती है दोनों गगरों के बीच मतभेद व्याप्त हो जाते हैं।इन मतभेदों के स्थाई निवारण का उपयुक्त समाधान है कि गौरेला नगर दो नामों से मुक्त कर अपने प्राचीन नाम गौरेला से ही जाना जाये और पेण्ड्रारोड नाम के सभी कार्यालयों को गौरेला नाम पर कर पेण्ड्रारोड संबोधन को विलोपित करने से पेण्ड्रा और पेण्ड्रारोड नाम साम्य से उत्पन्न विवादों को सदा के लिये विराम दिया जाये।

ज्ञापन देने वालों में मुख्यतः महेन्द्र सोनी पूर्व साडाध्यक्ष पेण्ड्रा गौरेला,वेदचन्द जैन साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा सोनी,संदीप जैसवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला,निलेश साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, अमोल पाठक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गौरेला,आशीष गुप्ता , शंकर साहू, वैभव तिवारी, तापस शर्मा सहित अन्य नागरिक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *