September 23, 2024

Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, Railway ने दी ये सुविधा

0

 फिरोजपुर
 श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए नई दिल्ली/दिल्ली जं. तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पैशल ट्रेनें संख्या 04087/04088 और 04095/04096 को निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है।

04087 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति समर स्पैशल रेलगाड़ी 2 जुलाई को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04088 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति समर स्पैशल रेलगाड़ी 3 जुलाई श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सायं 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पैशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 04095 दिल्ली जं.-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पैशल रेलगाड़ी 3 जुलाई को दिल्ली जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04096 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जं. समर स्पैशल रेलगाड़ी 4 जुलाई श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सायं 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *