पालकी यात्रा के लिए शुरू हुई तैयारी एवं बैठकों का दौर जारी
राजनांदगांव
आगामी पवित्र सावन मास जोकि भगवान शंकर का प्रिय मास है, इस वर्ष दो सावन माह पड़ रहा है। संस्कारधानी राजनांदगांव में प्रत्येक वर्ष श्री महाकाल मंदिर समिति सिंघोला एवं श्री महाकाल सेना व महाकाल भक्तों द्वारा महाकाल राजा चंद्रमौलेश्वर जी की पालकी यात्रा निकाली जाती है। पालकी यात्रा हेतु एक आवश्यक बैठक सभी समाज के लोगों की आयोजित की है।
इस वर्ष 8 सावन सोमवार पड़ रहा है जिसमें सभी सावन सोमवार को भगवान शंकर महाकाल राजा चंद्र मोरेश्वर जी की पालकी यात्रा निकालने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 2 जुलाई दिन रविवार दोपहर 4:00 गांधी सभागृह राजनांदगांव में आयोजित की गई है। जिसमें सभी समाज के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों को सुझाव हेतु आमंत्रित किया गया है। महाकाल मंदिर सिंघोला एवं श्री महाकाल सेना एवं उनके भक्तों ने अपील की है कि सभी सामाजिक बंधु समय का ध्यान रखते हुए बैठक में अवश्य उपस्थित हो, अपना अमूल्य सुझाव दें ताकि पालकी यात्रा में नगर वासियों को अधिक से अधिक धर्म लाभ प्राप्त हो। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।