September 23, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, करंज, जामुन, अमरूद, पीपल और मौलके पौधे रोपे

0

मीडिया संस्थान, जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन पौध-रोपण में शामिल हुए

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में जन-प्रतिनिधियों, मीडिया संस्थान और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री ने आज बरगद, करंज, जामुन, अमरूद, पीपल और मौलआदि के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ लोकेंद्र पाराशर ने जन्म वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया। आज वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों, दैनिक भास्कर के सतीश सिंह और अनिल कुमार गुप्ता ने भी पौध-रोपण किया। गुप्ता ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि दैनिक भास्कर समाचार-पत्र के साथ तुलसी के बीज सहित अन्य पौधों के बीज वितरित करने की पहल की गई है।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ जन्म-दिन पर सर्वयशवंत सिंह मेहर, नारायण सिंह मेहर, राम कुमार, विनोद मेहर और सुनील मेहर ने पौधे लगाए। श्रीमती साधना यादव, नंदकिशोर यादव और सुसोनाली यादव ने पौध-रोपण किया। दो नन्हें बच्चों ने भी भागीदारी की।

जनसंपर्क ट्विटर हैंडल के माध्यम से साप्ताहिक एम.पी. महाक्विज़ के विजेताओं ने भी आज पौधे लगाए। इनमें मदन राठौर भिंड, सुगरिमा अग्रवाल, हरदा, अभिषेक यादव भोपाल, शुभम पाटीदार मंदसौर, नरेंद्र मौर्य धार शामिल हैं। पौध-रोपण में आज वसुंधरा वेलफेयर फ़ाउंडेशन सीहोर के कार्यकर्ता सर्वअर्जुन सिंह, हरिओम शर्मा, मनोज जैन, ऋषिराज शर्मा, प्रताप मेवाड़ा औऱ सरिता सिंह भी शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुरू, ज्योति गुरु, दिशा गुरु, भागवत रघुवंशी, पंकज जायसवाल, राकेश चतुर्वेदी और अवधेश तिवारी ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी पर्यावरण प्रेमियों को पौध-रोपण के लिए धन्यवाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *