‘गुरु आपके उपकार का,कैसे चुकाऊं मोल’, इन बेस्ट मैसेज से भेजें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाए
नई दिल्ली
इस संसार में माता-पिता से बड़ा स्थान गुरु का माना गया है। वैदिक ग्रंथों में गुरु की तुलना ब्रह्मा, विष्णु व महेश से की गई है। महाभारत में बताया गया है कि अगर आप जीवन में अर्जुन बनना चाहते हैं तो आपके पास द्रोणाचार्य की तरह एक गुरु होना जरूरी है। गुरु जीवन के अंधकार में प्रकाश लाते हैं और आपकी सभी समस्याओं का हल बताते हैं। इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023, सोमवार को है। आप भी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर इन खास संदेशों से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं-
'क्या दूं गुरू-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं…!', गुरु पूर्णिमा की इन खास SMS से भेजें बधाई
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है।
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल।
क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं आपका
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
आज इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेजें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
दिया ज्ञान का भंडार हमको
किया भविष्य के लिए तैयार हमको
है कृतज्ञ उन गुरुओ के हम
जो किया ऋणी अपार हमको