September 24, 2024

जेनिन पर घातक हवाई हमले कर रहा है इजरायल, कई आतंकी ठिकाने तबाह

0

इजरायल
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच एक बार फिर से तनाव भड़क गया है और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली एयरफोर्स, पिछले कई घंटों से जेनिन शहर के ऊपर एयरस्ट्राइक कर रही है। निवासियों और अधिकारियों के अनुसार, इज़राइल की सेना ने वेस्ट बैंक के शहर जेनिन पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें एक मिसाइल हमला किया गया है, जिसमें कम से कम चार फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। निवासियों ने कहा, कि इजराइल ने सोमवार तड़के जेनिन में कम से कम 10 हवाई हमले किए हैं, जिससे कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं और कई इमारतों में आग लगी हुई है।

वहीं, इजरायली एयरफोर्स को शहर के विशाल शरणार्थी शिविर की तरफ भी जाते देखा गया है। जेनिन में फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के डायरेक्टर महमूद अल-सादी ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया है, कि "हवा से बमबारी हो रही है और जमीन से हमले किए जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, कि "कई घरों और जगहों पर बमबारी की गई है… हर तरफ से धुंआ उठ रहा है।"

कई आतंकी सेंटर्स तबाह
इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है, कि उसने जेनिन कैंप और इस्लामिक जिहाद से जुड़े फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह जेनिन ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं के लिए एक संयुक्त परिचालन कमांड सेंटर पर हमला किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *