September 24, 2024

260 किलो वजन उठाकर सिन्नी सिंह बनी छग स्ट्रांग वूमेन

0

रायपुर.
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायपुर के सिन्नी सिंह 260 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम किया। वर्तमान में सिन्नी सिंह ताम्रकार गोल्ड जिम में अभ्यास करती है। छग के पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन छग के क्वार्डिनेटर मानिक ताम्रकार ने बताया कि प्रतियोगिता ईक्यूपड एवं अन ईक्यूपड की हुई प्रतियोगिता देर रात तक चली जिसमे सब जूनियर मे पायल देवभरे दुर्ग, जूनियर मे रानी रंगारी बालोद, सीनियर सिन्नी सिंह रायपुर, मास्टर वर्ग में संजीदा खातून चिरमिरी से स्ट्रांग वूमेन चुने गए। पुरुष वर्ग में चंद्रेश कुमार साहू, सब जूनियर दुर्ग, जूनियर भीष्म नारायण सोनवानी मनेन्द्रगढ़, सीनियर मयंक सिंह रायपुर, मास्टर वर्ग में अक्षय कुमार साहू बिलासपुर स्ट्रांग मेन चुने गए। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ऊदल वाल्मीकि, लखपति सिंदूर, मोहित वाल्दे, निवास साहू, वेंकट राव, रामनगीना, सुषमा सिंह, सागर दास, धर्मेंद्र दास, अमित रामटेके, सोहन वर्मा रहे।

रायपुर जिला के महिला पावर लिफ्टर को रनर अप का खिताब से नवाजा गया। रायपुर जिला से खेलते हुए विजयी महिला पावर लिफ्टर इस प्रकार है – तनेशा बिंद 3 गोल्ड, मंजू पटेल 3 गोल्ड, सिन्नी सिंह 3 गोल्ड, प्रिया ढीमर 3 गोल्ड, ज्योति अरोरा 2 गोल्ड, दिशा पटेल 1 गोल्ड व 2 सिल्वर, पूजा सोनी 3 ब्रांज। पुरुष वर्ग में – मयंक सिंह 3 गोल्ड, दिलीप पटेल 3 गोल्ड, डीएसएन राव 3 गोल्ड, सचिन तिवारी एक गोल्ड, लिलेश साहू एक सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता का संचालन ऊदल वाल्मीकि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *