November 26, 2024

केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर बढ़ेगा 4% महंगाई भत्ता! सैलरी में आएगा बंपर उछाल

0

नईदिल्ली .

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है और इस बार फिर DA में 4% वृद्धि होना तय माना जा रहा है। यह अनुमान 30 जून को लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी AICPI Index के मई के आंकड़े से लगाया गया है। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42% DA का लाभ मिल रहा है,अगर 4% पर फिर मुहर लगती है तो यह बढ़कर 46% हो जाएगा। इससे 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। संभावना जताई जा रही है कि चुनान से पहले रक्षाबंधन से दिवाली के बीच इसका ऐलान किया जा सकता है।

4फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ना तय

दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जाता है, डीए में कितनी बढ़ोत्तरी होगी यह श्रम विभाग द्वारा जारी एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है, जो हर महीने जारी होते है। हाल ही में मई के आंकड़े जारी किए गए है, जिसमें 0.50 अंक की वृद्धि हुई है, जिसके बाद कुल अंक 134.7 और स्कोर 45.58% पर पहुंच गया है, ऐसे में अब जुलाई में 4 फीसदी डीए का बढ़ना तय माना जा रहा है।हालांकि अभी जून के आंकड़े आना बाकी है, जिसके बाद फाइनल होगा कि DA में कितनी वृद्धि होगी।

46 फीसदी पहुंच सकता है डीए

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का DA 42% है, जो जनवरी से जून 2023 तक लागू है। अगला डीए जुलाई से दिसंबर 2023 के लिए लागू होना है, माना जा रहा है कि आगामी चुनाव से पहले देश के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों डीए में सरकार 4% की वृद्धि कर सकती है, जिसके बाद कुल डीए 46 फीसदी हो जाएगा । यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होंगी और संभावना है इसका ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भी किया जा सकता है, ऐसे में एरियर भी मिलेगा, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा HRA-TA समेत अन्य भत्तों में भी इजाफा होने का अनुमान है।

इतनी बढ़ेगी सैलरी

    उदाहरण के तौर पर,अगर क‍िसी सरकारी कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रत‍िशत यानी 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, लेक‍िन यद‍ि महंगाई भत्‍ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाता है तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा,इस ह‍िसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे।

    यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।

    यदि किसी सरकारी कर्मचारी का मासिक टेक-होम वेतन लगभग 42,000 रुपये है और बेसिक वेतन लगभग25,500 रुपये है, तो उसे अब तक DA के रूप में 9,690 रुपये मिलते हैं। अब 4 % DA वृद्धि की स्थिति में यह DA का पैसा बढ़कर 40,740 रुपये हो जाएगी। तो ऐसे में हर महीने की टेक होम सैलरी 4,020 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

    अगर किसी को 30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है तो उसे 44,400 रुपये महंगाई राहत के तौर पर मिलते हैं। 4फीसदी DR बढ़ोतरी के बाद ये पैसा बढ़कर 42,600 रुपये हो जाएगा, यानी पेंशन में हर महीने 800 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

ऐसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन

  •     वर्तमान में कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है,डीए फाॅर्मूला (42 x 29200) / 100 से तय होगा। इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है।
  •     महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100 ।
  •     PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100

अबतक के आंकड़ों पर एक नजर (DA Score)

    Jan 2023 – 43.10%
    Feb 2023 – 43.80%
    Mar 2023 – 44.49%
    Apr 2023 – 45.06%
    May 2023 – 45.58%
    Jun 2023 – 28 से 30 जुलाई के बीच जारी किए जाएंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *