November 26, 2024

मुंबई में 500 ग्राम कोकीन जब्त, दो गिरफ्तार, हैदराबाद में भी करोड़ों की हेरोइन के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला

0

मुंबई/हैदराबाद
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने मुंबई के कोरियर टर्मिनल पर कोस्टारिका से आए लकड़ी के समान की खेप से पांच करोड़ रुपये मूल्य की 500 ग्राम कोकीन को जब्त किया है। इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस खेप को डीआरआइ की मुंबई जोनल इकाई ने 28 जून को जब्त किया था।

लकड़ी के सामान के साथ रखा गया था कोकीन
जांच में पाया गया कि इसे एक अस्पष्ट पते पर मंगाया गया था। पकड़े जाने से बचने के लिए कोकीन को छोटे-छोटे पाउच में लकड़ी के सामान के साथ रखा गया था। 56 पाउच में कुल 500 ग्राम कोकीन थी। इसके अंदर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला था। डीआरआइ की टीम ने मोबाइल नंबर पर जब फोन किया तो इसे एक लड़की ने उठाया। पूछे जाने पर उसने खेप के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर दिया।

इसके बाद टीम ने केवाईसी दस्तावेजों की जांच की तो एक और मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर फोन उठाने वाले व्यक्ति ने इस पार्सल को लेने की हामी भरी। बाद में जब वह खेप लेने आया तो उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसकी महिला सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन डेटा में इससे संबंधित साक्ष्य पाए गए हैं।

दो किलोग्राम हेरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार
हैदराबाद एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला को दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये बताई गई है। एक अधिकारी ने कहा कि वह दो जुलाई को केन्या से यहां पहुंची थी। सीमा शुल्क विभाग ने कहा है कि यात्री के सामान की जांच करने पर उसमें कुछ पैकेट मिले। इन्हें खोलने पर हेरोइन बरामद की गई। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *