November 26, 2024

‘खालिस्तान फ्रीडम रैली’ को लेकर आर.पी. सिंह ने किया ट्वीट, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो से की ये अपील

0

पंजाब
कनाडा में भारतीय राजदूतों के खिलाफ 8 जुलाई को होने वाली 'खालिस्तान फ्रीडम रैली' के पोस्टर के साथ भाजपा के प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सहयोगी देशों कनाडा, संयुक्त राज्य अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से खालिस्तानियों को जगह देने का अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनके देश खालिस्तानियों को जगह देंगे तो भारत के साथ उनके संबंध बिगड़ सकते हैं। कनाडा में लगे पोस्टर के मुद्दे को भी सभी देशों की सरकार के सामने उठाने को कहा है।

विदेश मंत्री के इस बयान पर आरपी सिंह का कहना है कि केवल चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा। कनाडा में यह रैली राजदूतों को सीधी धमकी है। इसलिए वे उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस मामले में कड़ा कदम उठाएंगे। आपको बता दें कि 'खालिस्तान फ्रीडम रैली' 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी जो कैलिफोर्निया के बर्कले से शुरू होगी और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *