November 27, 2024

तस्कर कमल राणा की मदद करने वाले छह पुलिसकर्मी निलंबित

0

नीमच

मादक पदार्थ की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले 70 हजार के इनामी कुख्यात तस्कर कमल राणा को उसके चार साथियों के साथ जयपुर क्राइम ब्रांच ने शिर्डी से गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों के नाम बताए। जिनके संरक्षण व सहयोग से वह नीमच जिले की सीमा में रहकर डोडाचूरा तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहा था। पूछताछ में खाकी की आड़ में तस्कर राणा को सहयोग करने वाले छह पुलिसकर्मी के नाम भी सामने आए थे। इनकी जानकारी क्राइम ब्रांच ने नीमच एसपी को भेजी गई थी। 24 घंटे में एसपी अमित तोलानी ने कड़ा एक्शन लेते हुए नीमच व जीरन थाने के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

कुख्यात तस्कर राणा की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा 23 लोगों के नाम बताए थे। जयपुर क्राइम ब्रांच ने इन्हें प्रकरण में सहआरोपी बनाकर गिरफ्तारी शुरू की। छोटीसादड़ी डीएसपी आशीष कुमार की जांच के आधार पर इनामी अपराधी राणा को शरण देकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से राणा के अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आर्थिक व भौतिक रूप से सहयोग करने के मामले में पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने जीरन क्षेत्र में दबिश देकर राणा के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया था। इनमें भारत सिंह पिता गोविंद सिंह, हस्तीमल पिता रमेशचंद्र सुथार, तूफान सिंह पिता भवानी सिंह सोंधिया, सुदीप कुमार उर्फ भरत पिता शिवनारायण पाटीदार को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई थी। ये आरोपी भी रिमांड पर हैं। इनके द्वारा पूछताछ में राणा को सहयोग करने वाले 15 लोगों के नाम बताए हैं। इसके अलावा नीमच के कुछ संदिग्ध मीडियाकर्मियों के नाम भी सामने आए हैं। क्राइम ब्रांच इनसे भी पूछताछ कर सकती है। राणा व उसके चार गुर्गों ने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनमें से अधिकांश भूमिगत हो गए हैं। इनमें कई गुर्गे ऐसे हैं, जिनके भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ फोटो हैं, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

ये किए गए निलंबित
एसपी अमित तोलानी ने कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 417 रघुनाथ सिंह महिला थाना नीमच, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 365 रामप्रसाद शर्मा थाना जीरन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 98 रफीक खान थाना बघाना, आरक्षक 246 रामप्रसाद पाटीदार थाना जीरन, आरक्षक 549 अजीज खान पुलिस लाइन नीमच, आरक्षक 475 देवेंद्र चौहान पुलिस लाइन नीमच की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं प्रकरण में विस्तृत जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनासा यशस्वी शिंदे को निर्देशित किया है। राजस्थान पुलिस की जांच में सामने आया है कि नीमच व जीरन थाना क्षेत्र के छह पुलिसकर्मी राणा के सीधे संपर्क में थे। इनके द्वारा पुलिस की गोपनीय सूचना भी उस तक पहुंचाई जाती थी। नीमच, जीरन थाना क्षेत्र के छह पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने पर प्रतापगढ़ एसपी ने इनकी सूची सोमवार को नीमच एसपी को भेजी थी। इसके अगले दिन मंगलवार शाम को नीमच एसपी ने सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनकी जांच मनासा एसडीओपी को सौंपी गई है। इन पुलिसकर्मियों की चल, अचल संपत्ति की जांच से बड़ा खुलासा हो सकता है। ये जिस पद पर नियुक्त थे उसका मासिक वेतन हजारों में था। लेकिन संभावना है कि इनकी चल, अचल संपत्ति करोड़ों में सामने आ सकती है। इनके द्वारा तस्कर राणा तक विभाग की गोपनीय सूचना पहुंचाकर उससे मोटी रकम वसूली जाती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *