September 25, 2024

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जूना गुजराती दर्जी समाज की महा प्रसादी संपन्न

0

धार

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के आराध्य गुरुदेव 1008 टेकचंद जी महाराज  की  महा प्रसादी का आयोजन  नानेवाडी स्थित समाज की धर्मशाला में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर सर्वप्रथम दोपहर में महिलाओ द्वारा भजन का आयोजन रखा गया । वही महिलाओ द्वारा एक नवाचार  की शुरुआत की गई जिसमें महिलाएं प्रति माह की 20 तारीख के बाद पहले रविवार को समाज की धर्मशाला में इकट्ठे होकर भजन करने के साथ साथ 50 रुपये भेंट भी  इकट्ठा करेगी, जिसे समाज की महिलाओं द्वारा  बैंक में जमा किया जाएगा उन पैसों को भविष्य में समाज हित के कार्य में लगाया जाएगा।

महिलाओं के इस सराहनीय कार्य की पूरे समाज जनों द्वारा सराहना की गई ।  तत्पश्चात शाम 6:00 बजे गुरु महाराज की महाआरती पूरे समाज जनों की उपस्थिति में महिला और पुरुषों के द्वारा की गइ ,आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया जिसमें धार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज जनों ने भाग लिया ।

वही इस अवसर पर नगर पालिका धार में समाज की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद एवं  लोक निर्माण विभाग सभापति समाज गोरव श्रीमती अनीता डॉ रमाकांत मुकुट का सभी समाज जनों की उपस्थिति में अध्यक्ष राजेश डाबी द्वारा शाल  श्रीफल  एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया, साथ ही समाज सेवा और समाज हित में किए गए कार्यों हेतु  डॉक्टर रमाकांत मुकुट का भी सम्मान किया गया ।

तत्पश्चात समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पवार  द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश  डाबी का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया ।इस अवसर पर  घनश्याम परमार , सुरेश पंवार , राजेंद्र मकवाना, अशोक चौहान ,श्याम पवार ,धीरज चौहान ,प्रवीण मकवाना,  महेंद्र परमार ,महेश गोयल ,प्रकाश सोलंकी, लक्ष्मीनारायण चौहान ,राकेश चौहान , राकेश परमार ,श्रवण गोयल सहित समाज के पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम  का संचालन पूर्व सचिव नारायण सोलंकी ने किया। उक्त जानकारी समाज मीडिया प्रभारी शेखर पवार ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *