September 25, 2024

वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच ही सबकुछ नहीं, क्यों पाक कोच ने कही ये बात

0

 नई दिल्ली

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद फैंस भारत बनाम पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच देखने को काफी एक्साइटेड हैं। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और टीम इंडिया अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। यह मुकाबला दोनों ही देशों के फैंस के लिए काफी अहमियत रखता है, मगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निर्देशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर का मनना है कि यह मैच ही सबकुछ नहीं है। आर्थर इस मैच को लेकर चल रही 'हाइप' को समझते हैं लेकिन उनके लिए यह किसी अन्य मैच की तरह ही है जिसमें एक को फायदा मिलेगा या फिर वह दो अंक गंवायेगा।
 
आर्थर ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बाज' से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला ही सबकुछ होगा। एक प्रशंसक के नजरिये से, दोनों देशों के बीच रिश्तों और भावनाओं के दृष्टिकोण से समझा जा सकता है कि यह किस तरह की दिलचस्पी और भावनायें पैदा करता है। लेकिन क्रिकेट के नजरिये से मुझे लगता है कि अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हो तो यह सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

आर्थर ने कहा, 'भारतीय टीम से विश्व कप में काफी उम्मीदें हैं। उनकी टीम काफी अच्छी है और वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह निर्भर करता है कि वे अपनी सरजमीं पर खेलने वाले दबाव से किस तरह निपटते हैं।' उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं कि पाकिस्तानी टीम दबाव से किस तरह निपटती है। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु में खेले जाने के लिए कोई दबाव नहीं डाला।

उन्होंने कहा, 'हां, हमने इस पर चर्चा की थी लेकिन यह सिर्फ चर्चा ही थी। ऐसा नहीं था कि हमारी पूरी योजना चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से बाधित हो जायेगी। कोई भी टीम अफगानिस्तान से किसी अन्य स्थल पर खेलना चाहेगी।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *