November 28, 2024

शेयर बाजार ने हासिल किया एक और मुकाम, सेंसेक्स-निफ्टी सर्वोच्च शिखर पर

0

नई दिल्ली
 शेयर बाजार ने आज फिर इतिहास रच दिया है। गिरावट के साथ खुलने के बावजूद सेंसेक्स आज  65,898.98 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 62 अंक ऊपर 65848 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 19508 के स्तर पर है। निफ्टी ने आज रिकॉर्ड 19523 के ऊचाई को छुआ है।

 अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को हुई गिरावट का असर शुक्रवार को भारतीय टॉक मार्केट में शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 226 अंकों के नुकसान के साथ 65559 के स्तर पर खुला। वहीं,  निफ्टी 75 अंक नीचे 19497 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

बता दें सेंसेक्स गुरुवार 6 जुलाई को  65832.98 और निफ्टी ने 19512 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। आज अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर, एनडीटीवी और अडानी ट्रांसमिशन को छोड़ अंबुजा सीमेंट, एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स और अडानी टोटल गैस में गिरावट थी।
 
बता दें यूएस मार्केट प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स गुरुवार को मजबूत नौकरियों के आंकड़ों के कारण गिर गया। डाऊ जोन्स 1.07 फीसद यानी 366 अंक लुढ़क कर 33922 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी में 0.79 फीसद और नैस्डैक में 0.82 फीसद की गिरावट रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141 अंकों की गिरावट के साथ 65643 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 44 अंकों के नुकसान के साथ 19452 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में ही टाइटन में 2.80 फीसद की तेजी थी। टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, मारुति, रिलायंस, एलएंडटी और नेस्ले बढ़ने वाले शेयरों की लिस्ट में थे। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक जैसे स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *