September 26, 2024

राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल

0

रायपुर

राज्य शासन द्वारा राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल की गई है। राज्य स्तरीय अधिकारी जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य स्तरीय अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले में 5 अगस्त तक शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं की आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों को जिले का आबंटन किया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार अधिकारी अपने आबंटित जिले में नए शिक्षा सत्र में विशेष तौर पर शालाओं में शिक्षकों की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रार्थना सत्र का क्रियान्वयन, निर्धारित शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन कार्य, बैगलेस डे का पालन, समय-सारिणी अनुसार शाला का संचालन, नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) का संचालन, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, सायकल की उपलब्धता सहित मध्यान्ह भोजन का नियमित क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर इनका पालन सुनिश्चित करवाएंगे। शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक श्री जे.पी. रथ को कोरबा, उप संचालक श्री आशुतोष चावरे को दुर्ग, उप संचालक श्री राकेश पांडेय को दंतेवाड़ा, उप संचालक श्री करमन खटकर को बलौदाजार-भाटापारा, उप संचालक वित्त सुश्री श्रद्धा सुमन एक्का को रायपुर, सहायक संचालक श्री हरीश वरू को धमतरी, सहायक संचालक श्री महेश नायक को बेमेतरा, सहायक संचालक श्री बजरंग प्रजापति को जगदलपुर, सहायक संचालक श्री एम. रघुवंशी को कांकेर, सहायक संचालक श्री प्रवीण श्रीवास्तव को सरगुजा, सहायक संचालक श्री आर.के. त्रिपाठी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सहायक संचालक श्री भौमराज कौशल को कोण्डागांव, सहायक संचालक श्री अमित तम्बोली को मुंगेली, सहायक संचालक श्री आर. के. तिवारी को महासमुंद, सहायक संचालक श्री दिनेश शर्मा को गरियाबंद, सहायक संचालक श्री ओम प्रकाश देवांगन को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed