स्कूल के सामने पानी भरा होने की कारण बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी
टीकमगढ़
जिले की तहसील खरगापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुना में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहां पर प्राथमिक पाठशाला सौर्याना क्योंकि कक्षा एक से पांचवीं तक है छात्रों की संख्या भी काफी है वहां पर पदस्थ 3 टीचर हैं जिसमें सिर्फ एक ही टीचर आता है दोनों टीचर नहीं आते हैं ग्राम के लोगों ने बताया है कि दोनों टीचर कभी भी दिखाई नहीं दिए एवं स्कूल के ठीक सामने करीब 2 फुट के लगभग पानी भरा हुआ है
जिसमें स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है ग्रामीणों के मन में यह भाव है कि कहीं हमारी बच्चे छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में ना चले जाएं इस प्रकार लोगों के मन में भय बना हुआ है जिसका ना तो शासन को इसके बारे में कोई ध्यान है नाही प्रशासन की
ग्रामीणों का कहना है कि अगर छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में चली जाती हैं तो कोई देखने वाला नहीं है टीचर भी लापरवाह है आज भी एक बच्चा इसी पानी में गिर गया है अब देखना यह है की खबर के चलते शासन किस पर क्या कार्रवाई करती है या नहीं करती