राघौगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, महिला सम्मेलन में हुए शामिल
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंंह के गढ़ राघौगढ़ में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे है। वे वहां महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। वे यहां विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी कर रहे है।
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के गढ़ में भी भाजपा नेताओं का आना-जाना शुरु हो गया है। वहां ज्यादा विकास कार्य किए जा रहे है ताकि विधानसभा चुनावों में इसका लाभ सत्तारुढ़ दल को मिल सके। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राघौगढ़ पहुंचे है। वे वहां महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। वहां बताएंगे कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार किस तरह जुटी हुई है।
लाड़ली बहनो को हर माह एक हजार रुपए दिए जा रहे है इससे उनके जीवन में बदलाव आ रहा है। लाड़ली बहनों को इस मौके पर स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे। वे भोपाल के रविन्द्र भवन में शाम को स्वर्गीय स्वामीप्रसाद लोधी के पुण्य स्मरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।