September 27, 2024

बड़े कापसी में जंगली हाथी के हमले से युवक की मौत

0

काकेर

पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बड़े कापसी गांव के सड़कपारा में एक जंगली हाथी ने पी व्ही 122 निवासी एक युवक कमलेश हालदार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर वन अमला और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। विदत हो कि झुंड से बिछड़कर एक जंगली हाथी इस इलाके में विगत कुछ दिनों से विचरण कर रहा है, यही जंगली हाथी इसके पहले भी बालोद जिले में एक महिला को कुचलकर मार चुका है। दो दिन से क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी ने कई कच्चे मकानों को भी तोड़ दिया है, साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुचाया है।

झुंड से बिछड़कर एक जंगली हाथी बड़े कापसी गांव के सड़कपारा में पहुंचा हुआ था जिसे देखने काफी भीड़ जमा हो गई थी, वन अमले ने लोगो को सतर्क भी किया था, लेकिन युवक ने हाथी को देखने और वीडियो बनाने के शौक में अपनी जान गवा दी। बीते दो दिनों से दुगुर्कोंदल और पखांजुर के मध्यावर्ती इलाके में एक जंगजी हाथी विचरण कर रहा है, जिसको लेकर वन विभाग ने आस-पास के गांव में एलर्ट भी जारी किया था। पी व्ही 122 निवासी युवक कमलेश हालदार जो कि घूम-घूमकर सामान बेचने का काम करता था। वह बड़े कापसी सामान बेचने आया हुआ था, तभी सड़कपारा में हाथी की खबर सुनकर वह हाथी को देखने चला गया, मौके पर हाथी को देखने काफी लोग जमा हो गए थे वन अमले ने लोगो को मौके से हटाया भी था, लेकिन कमलेश किसी तरह हाथी के नजदीक चला गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुचे वन अमले ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल प्रदान की है, साथ ही मुआवजे का प्रकरण तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *