November 25, 2024

महान शहीद वीर नारायण सिंह को याद कर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

0

बलौदाबाजार
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर,आदिवासी विकास विभाग के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सहयोग से कसडोल विकासखंड के अंतर्गत वीर भूमि सोनाखान में महान शहीद वीर नारायण सिंह को याद कर आजादी का 75 वॉ अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान अतिथियों ने सबसे पहले समाधि स्थल में पहुँचकर श्रद्धा सुमन एवं आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय उपस्थित थे। साथ ही कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष  सुरेंद्र शर्मा,शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान एवं अन्य वंशज सदस्य,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण,कलेक्टर रजत बंसल,पुलिस अधीक्षक दीपक झा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सुभाष मिश्रा द्वारा कृत शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी पर आधारित नाट्य मंच का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य का भी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन एस के तिवारी एवं आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त पी सी लहरें के द्वारा किया गया।

ग्रामीणों से हुई मुलाकात कलेक्टर रजत बंसल ने इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इसमें ग्रामीणों ने मुख्य समस्या मुख्यमंत्री के घोषणा अनरूप कार्य नियत समय मे नही होना, वशंज परिवार के सदस्यों को पेंशन नही मिलना बताया। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया की सभी कार्य समय सीमा के भीतर कर लिया जाएगा। इसके लिए मैं इन कार्यो को सतत रूप से मॉनिटरिंग कर रहा हूं। मैने लोक निर्माण,वन,पंचायत,राजस्व एवं आदिवासी विभाग के अधिकारियों को निर्देशत किया हूं। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने अगली बार कुरू पाठ भी जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान आदिवासी विभाग एडिशनल डायरेक्टर गायकवाड़, एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल,तहसीलदार विवेक पटेल, नायब तहसीलदार सौरभ चौरसिया,सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण,स्थानीय ग्रामीण, मीडिया प्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *