आदिवासी समाज ने कांकेर विधायक निवास का घेराव किया
कांकेर
बस्तर संभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में स्थानीय लोगों की भर्ती की मांग को लेकर आदिवासी समाज कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के निवास का घेराव कर दिया। पिछले महीने भी अपनी मांग को लेकर आदिवासी समाज ने कलेक्टोरेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था। आदिवासी समाज में तृतीय और चतुर्थ वर्ग में स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती की मांग कर रहा है। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा, जहां आदिवासी समाज की याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बावजूद आदिवासी समाज हार मानने को तैयार नहीं है।
आदिवासी समाज ने विधायक निवास का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा, जिनके साथ प्रदर्शनकारियों की धक्कामुक्की भी हुई।आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष योगेश नरेटी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्थानीय भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में सही तरीके से पक्ष नहीं रखा, इसलिए यहां केस हार गए, लेकिन समाज अब भी अपनी मांग को लेकर अडिग है। आदिवासी नेता राजेश भास्कर ने कहा कि प्रदेश में 29 विधायक आदिवासी समाज से आते हैं, ऐसे में आदिवासियों की मांग को विधानसभा में सही तरीके से रखना चाहिए।