November 29, 2024

जम्मू में मूसलाधार बारिश के बीच दो जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी

0

जम्मू
 जम्मू-कश्मीर में  लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  विभिन्न इलाकों से नदियों और झरनों में जलस्तर के खतरे के निशान को पार कर जाने की खबरें आने के बाद यह अलर्ट जारी किया।

विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ, सांबा और निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बाढ़ या अचानक बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। सभी संबंधित लोगों को अगले 24 घंटे के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।’’

रेड अलर्ट का मतलब 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी से बहुत भारी बारिश, जबकि ओरेंज अलर्ट का मतलब छह से 20 सेंटीमीटर की भारी बारिश से होता है।

उन्होंने बताया कि कठुआ, सांबा, रामबन, डोडा और उधमपुर जिलों के कुछ इलाकों में शनिवार को रातभर बारिश हुई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कठुआ, सांबा, रामबन, डोडा और उधमपुर जिलों के कुछ स्थानों पर अगले 12 घंटे के दौरान और बारिश होने का अनुमान है। 10 जुलाई के बाद से स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई स्थानों पर चेनाब, रावी, तावी और नीरू समेत लगभग सभी नदियां उफान पर हैं तथा उनमें पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ से अभी कहीं पर भी कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *