घटिया सीसी रोड दुर्घटनाओं को दे रहा है आमंत्रण
पिपरई
अशोकनगर मार्ग जोकि 4 साल पूर्व सीसी रोड बनाया गया था अभी भी निर्माण कई जगह अधूरा ओर नदी पुल,पीपनावदा गांव पुलिया पर सीसी आज भी नही हुआ व अंधे गड्ढे दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है इसी बीचों बीच 4 से 5 इंच सीसी रोड खोल जाने के कारण मोटरसाइकिल का पहिया भी फंस जाता है जिसके चलते किसी भी समय किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना में जान माल का खतरा बना हुआ है क्योंकि अब बारिश का समय है मोटरसाइकिल थोड़ी सी खराब होने में फिसल कर दुर्घटना को अंजाम की खबर मिल सकती है कई लोग तो गिर भी पड़े है।
मैं राजेंद्र सिंह सोलंकी गरेंठी शनिवार के दिन कृषि कार्य के संबंध में अशोकनगर जाते समय पराके गांव के समीप सड़क पर 4 से 5 इंच सीसी रोड में गैप खुले है बही सड़क पर मोड़ है वाहन क्राश करते समय या जरा सी भी सावधानी ना की जाए तो उसी समय घटना हो सकती है जो मेरे साथ हुआ है। मेरी मोटरसाइकिल फिसल गई गनीमत यह रही कि गाड़ी की स्पीड बहुत ही कम थी मैं संभल गया ऐसे कई लोग रात के अंधेरे में एवं वर्षा काल में गिर सकते हैं इसकी मरम्मत की जाए। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना ना करना पड़े क्योंकि जीवन अनमोल है यहां इस रास्ते से कई बड़े छोटे जनप्रतिनिधि एवं शासन के आला अधिकारी निकलते हैं गुजरते हैं रास्ते को सुगम बनाया जाए।