कलेक्टकर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने ईव्हीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया
राजनैतिक दल व अन्य् संबंधित भी रहे उपस्थित
डिंडौरी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने कलेक्टेªट परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक 3 माह में किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनो के बॉक्स को खुलवाकर अवलोकन किया तथा आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुरूप रख-रखाव करने हेतु निर्वाचन पर्यवेक्षक को निर्देशित किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण को एफएलसी ओ.के. मशीनों में से जिलें के कुल मतदान केन्द्रों 655 का 10 प्रतिशत मशीनों का रेंडम आधार पर प्रशिक्षण और जागरूकता कार्य हेतु चन्हांकित किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुसरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा नापित, जिला कोषालय अधिकारी दुर्गेश नदंन हजारिया एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक राकेश अवधिया सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी से पुनीत जैन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से मो. जावेद इकबाल एवं आम आदमी पार्टी से अमर सिंह मार्को उपस्थित थे।