बहनों को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए बनी है लाड़ली बहना सेना
लाड़ली बहना योजना से बहनें आत्मनिर्भर बनेंगी
बहनों की प्रतिमाह आमदनी 10 हजार रू. करना हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान मोहनखेड़ा, धार में लाड़ली बहना महा सम्मेलन में शामिल हुए
बहनों को दिलाई जन-कल्याण और प्रदेश के विकास की शपथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के गाँव-गाँव, शहर-शहर में लाड़ली बहना सेनाएँ बनाई गई हैं। उद्देश्य बहनों को सशक्त और सक्षम बनाना है। यह सेना बहनों और बेटियों से संबंधित और अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। साथ ही लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में जागरूक भी करेंगी। इस तरह प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस संबंध में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक माह लाड़ली बहना सेना की दो बैठकें होंगी।