September 29, 2024

चुनावी साल में सभी वर्गों को साधने की कोशिश, उषा-आशा कार्यकर्ता का बढ़ेगा मानदेय, अतिथि शिक्षकों की मांगों पर निर्णय जल्द

0

भोपाल

चुनावी साल में समाज के सभी वर्गों और कर्मचारियों को साधने में जुटे सीएम शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अतिथि शिक्षकों का भी सम्मेलन बुलाने वाले हैं। सीएम चौहान ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों की मांगों पर निर्णय लिया जाएगा। उधर उषा और आशा कार्यकर्ताओं के भी मानदेय बढ़ाने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री चौहान  सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मार्ग में उन्होंने अांदोलनरत अतिथि शिक्षकों के बीच पहुंचकर उनकी मांगें सुनीं। आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले किए जा रहे अनशन में शामिल शिक्षकों के ज्ञापन को देखने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि यह कर देंगे तो ठीक हो जाएगा न, इस पर वहां मौजूद अतिथि शिक्षकों ने सहमति जताई।

इसके बाद सीएम चौहान ने कहा कि जल्दी ही बुलाएंगे। सीएम के आश्वासन के बाद अनशनरत कर्मचारियों ने सीएम के साथ होने के नारे भी लगाए। उधर प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि संविदा कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को वेतन, मानेदय और अन्य सुविधाएं देने के बाद सीएम चौहान अब आशा और उषा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी बुलाने वाले हैं। इस सम्मेलन में उनके मानदेय दोगुने किए जाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *