November 29, 2024

शेयर बाजार में हरियाली: सेंसेक्स 65600 और निफ्टी 19450 के पार

0

नई दिल्ली
 अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को हुई बढ़त का असर आज यानी मंगलवार को भारतीय टॉक मार्केट में शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। बाजार में सावन की हरियाली छाई हुई है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254 अंकों की तेजी के साथ 65598 के स्तर पर खुला। वहीं,  निफ्टी 19427 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बता दें सेंसेक्स गुरुवार 7 जुलाई को 65898.98 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 333 अंकों की उछाल के साथ 65678 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 100 अंकों के फायदे के साथ 19456 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर थे। यूपीएल, अडानी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकार्प, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और विप्रो टॉप लूजर की लिस्ट में थे। आज अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज और एसीसी को छोड़ सभी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। अडानी पावर, एनडीटीवी, अडानी ट्रांसमिशन को छोड़ अंबुजा सीमेंट, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स  और अडानी टोटल गैस में तेजी थी।

ऐसा था सोमवार का हाल
सोमवार को यूएस मार्केट प्रमुख संवेदी सूचकांक  डाऊ जोन्स 0.62 फीसद यानी 209 अंक चढ़कर 33944 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी में 0.24 फीसद और नैस्डैक में 0.18 फीसद की तेजी रही। जबकि घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और सेंसेक्स में 63.72 अंक की बढ़त आई। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी खरीदारी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी रही। शुक्रवार को आई तेज गिरावट के बाद सेंसेक्स 63.72 अंक चढ़कर 65,344.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 353.04 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी 24.10 अंक की बढ़त के साथ 19,355.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक 3.78 फीसद मजबूत हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *