September 29, 2024

ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का बुरा हाल, 3 दिन में 17% तक गिरा भाव

0

नई दिल्ली
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (ideaForge Technology share price) के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के लकी इनवेस्टर्स को पहले दिन ही हर शेयर पर 633 रुपये का फायदा हुआ था। लेकिन इसके बाद आडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1344 रुपये के लेवल से लुढ़क कर 1115.15 रुपये के लेवल पर आ गए थे। यानी कंपनी के शेयर महज 3 दिन के अंदर ही 17 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।

शुक्रवार को बीएसई में आडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के शेयर की लिस्टिंग 1305.10 रुपये पर हुई थी। देखते ही देखते यह स्टॉक 1344 रुपये के लेवल पर चला गया। निवेशकों इस सुनहरे मौके को भुनाने लगे हैं। जबरदर्स्त मुनाफा वसूली की वजह से आडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बता दें, मंगलवार यानी आज कंपनी के शेयर बीएसई में 1161.35 पर ट्रेड कर रहे थे। एक समय भाव 1115.15 रुपये के लेवल पर आ गया था।

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉस
आडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को शानदार रिस्पॉस मिला था। इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को ओवरआल 106.06 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में 85.20 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 80.58 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 125.81 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, आडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 638 रुपये से 672 रुपये प्रति शेयर था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *