आजाद जनता पार्टी लड़ेगी 90 विस पर चुनाव, घोषणा पत्र तैयारी के लिए हुई बैठक
रायपुर
आजाद जनता पार्टी का प्रदेश स्तरीय बैठक में तय किया गया कि पार्टी पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रत्याशी उतारेगी और 15 अगस्त 2023 को पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगा जिसके लिए एक समिति का गठन किया गया और उसकी तैयारी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
पार्टी के अध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल ने बताया कि केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा चिकित्सा समेत कई सवाल किये जिसमें देश मे महंगाई कब कम होगी, देश मे बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा, छत्तीसगढ़ में सभी माताओं को 500 रुपये महीना कब मिलेगा, 4 गैस सिलेंडर फ्री कब मिलेंगे, पेट्रोल डीजल के दाम कब कम करेंगे, बेगुनाह आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा, चिटफंड का पैसा कब मिलेगा, पत्रकार सुरक्षा कानून व वकील सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से कब लागू होंगे, भ्रष्टाचारियों को कब तक बचाते रहेंगे, झूठे केस बना कर लोगों को कब तक जेल भेज कर प्रताड़ित करेंगे, व्हीआईपी प्रथा कब बन्द करेंगे तथा उन्नत शिक्षा व उन्नत स्वास्थ्य जनता के लिए कब फ्री करेंगे यह बताएं। इन्हीं सब मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से आजाद जनता पार्टी पूरे 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी व 15 अगस्त 2023 को पार्टी का जन घोषणा पत्र जारी किया जाएगा जिसका कार्य आज से ही शुरू हो गया है। 100 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
घोषणा पत्र निर्माण के लिए एक समिति की गठन किया गया जिसमें अमनदीप सिंह गिल अध्यक्ष, एडव्होकेट अभिषेक अमीन उपाध्यक्ष, संजीव मिश्रा, अमानत अली खान, करम लाल साहू, एडव्होकेट भागीरथी रात्रे, एडव्होकेट जानू खरे, एडव्होकेट आशीष जेठानी, पवन कुमार तिवारी, सौरभ यदु, श्रीमती विभा गुप्ता, प्रवीण पुरैना व डॉक्टर इमरान हिंगोरा को सदस्य बनाया गया है।