नया ट्रांसफार्मर लगने से 227 गांवों में मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली
रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों तक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने लगातार सफल कोशिश की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 132/33 केवी उपकेंद्र कसडोल में 40 एमवीए का नया अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर एक और उपलब्धि हासिल की गई। इससे 227 गांवों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी। ट्रांसमिशन कंपनी की इस उपलब्धि के लिये कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।
विदित हो कि कसडोल उपकेन्द्र में पूर्व से 40 एमव्हीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था इसके अतिरिक्त अब 40 एमव्हीए का एक और नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है जिससे उपकेन्द्र की क्षमता 80 एमव्हीए हो गई है। लगभग 4.37 करोड़ की लागत से पूर्ण किये गये इस कार्य से 227 गांवों में गणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी जिससे 50 हजार 802 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
प्रदेश में उपभोक्ता संख्या में हो रही वृद्धि के कारण विद्युत लोड की बढ़ोत्तरी हो रही है। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहॉ स्थापित उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य द्रुत गति से पूर्ण किया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर ऊर्जीकरण के अवसर पर पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक (निर्माण एवं लाइन संधारण) कैलाश नारनवारे, अधीक्षण अभियंता उपकेन्द्र संचालन एवं संधारण वृत्त रायपुर आर.के. तिवारी, अधीक्षण अभियंता निर्माण एवं लाइन संधारण वृत्त रायपुर, पी.के. गढ़ेवाल, अधीक्षण अभियंता सिविल वृत्त रायपुर, के.के. यादव कार्यपालन अभियंता एमआरटी संभाग-1 रायपुर, डी.के. देवांगन, पीएस राजू, कार्यपालन अभियंता उपकेन्द्र संभाग रायपुर, वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता संचालन एवं संधारण संभाग कसडोल शशि पांडव एवं आर.एन. साहू कार्यपालन अभियंता सिविल संभाग रायपुर उपस्थित थे।