November 30, 2024

IND vs WI 2023: इस उम्र में मतलब… अजिंक्य रहाणे को क्यों आ गया इतना गुस्सा

0

नई दिल्ली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होना है। सीरीज का पहला मैच डॉमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए, उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के लिए उनकी टीम में वापसी हुई। रहाणे भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली, जबकि चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया है। रहाणे की सिर्फ टेस्ट टीम में वापसी ही नहीं हुई है, बल्कि उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है। 35 वर्षीय रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लिया, जहां उनसे ऐसा सवाल कर लिया गया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया।

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रहाणे से उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'इस उम्र में मतलब? मैं अभी भी यंग हूं। मेरे लिए आईपीएल बढ़िया रहा, मैंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन बनाए, बैटिंग के लिहाज से मुझे काफी ज्यादा कॉन्फिडेन्स मिला है। मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, करीब पिछले एक-डेढ़ साल में। अभी फिलहाल मैं जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा हूं, उसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी बस खेल रहा हूं और आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।'

रहाणे ने आगे कहा, 'फिलहाल हर एक टेस्ट मैच अहम है, मेरे अपने लिए भी और टीम के लिहाज से भी।' पुजारा को टेस्ट स्क्वॉड से ड्रॉप किया गया है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। माना जा रहा है यशस्वी को पुजारा की जगह नंबर-3 पर खेलने का मौका मिलेगा। रहाणे ने कहा, 'जो भी पुजारा की जगह खेलेगा, उसके लिए यह बड़ा मौका होगा। मुझे नहीं पता कि कौन लेगा यह जगह, सभी खिलाड़ियों को अनुभव है, मुझे पूरा भरोसा है, जो कोई भी खेलेगा, उसके लिए यह शानदार मौका होगा।'

रहाणे ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम किसी भी तरह से वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले रही है। रहाणे ने कहा, 'हम वेस्टइंडीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। हमें नहीं पता कि बाहर किस तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपने होम ग्राउंड पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, हमारा फोकस होगा कि हम अपनी स्ट्रेंथ को बैक करें और अच्छा क्रिकेट खेलें।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *