September 29, 2024

एशिया कप 2023 का शेड्यूल हुआ फाइनल, जानिए कहां खेला जाएगा Ind vs Pak मैच

0

नई दिल्ली

एशिया कप 2023 को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। पाकिस्तान की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही थी कि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करे, क्योंकि पीसीबी के चेयरमैन बदल गए, लेकिन पूर्व चेयरमैन नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल की पेशकश को फाइनल किया गया है। अब जल्द ही आधिकारिक रूप से पूरा शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी द्वारा रिलीज किया जाएगा, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई के अधिकारी अरुण धूमल ने बता दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग फेज का मैच कहां खेला जाएगा। उन्होंने ये भी बताया है कि टूर्नामेंट के चार ही मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

आईपीएल के मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान इस बात पर अडिग है कि एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम पाकिस्तान आए और तभी पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप के लिए भारत आएगी। धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि भारत की टीम का एशिया कप का मुकाबला श्रीलंका में ही होगा। भारत की टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये फैसला बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के नए चीफ जका अशरफ के बीच हुई बैठक में लिया गया।
 

धूमल ने बताया, "हमारे सचिव (जय शाह) ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया और यह निश्चित रूप से चल रहा है, जैसा कि पहले चर्चा की गई थी। पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे, इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच होंगे, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान दोनों मैच शामिल होंगे और यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा गेम भी वहीं खेला जाएगा।" उन्होंने आगे ये भी बताया, "ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई कि भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा या हमारे सचिव वहां जाएंगे। सिर्फ शेड्यूल फाइनल हुआ है।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूरी संभावना है कि भारत 2010 संस्करण की तरह ही श्रीलंका के दांबुला में पाकिस्तान से खेलेगा। पाकिस्तान का अपने देश में एकमात्र घरेलू मैच कमजोर टीम नेपाल के खिलाफ होगा। अन्य तीन मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हैं। यह 2016 के बाद उपमहाद्वीप में आयोजित होने वाला पहला एशिया कप है, जब बांग्लादेश ने आखिरी बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। इसके बाद दोनों संस्करणों (2018 और 2022) की यूएई ने की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *