September 23, 2024

महादेव आनलाईन सट्टा संचालित करने हेतु पैसे के लेन देन कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को शिवरीनायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

आरोपी द्वारा प्रार्थी को पैसे का लालच देकर बैंक कर्मी के साथ मिलकर प्रार्थी का खाता खोलना एवं प्रार्थी के जानकारी बगैर प्रार्थी के खाते का उपयोग महादेव आनलाईन सट्टा संचालित करने हेतु पैसे के लेन देन कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को शिवरीनायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को बैंक खाता बंद कराने हेतु जान से मारने की दी गई थी धमकी

आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के खाते से महादेव ऑनलाईन सटदा संचालित करने में 23 लाख रूपये का लेन देन कर धोखाधड़ी की गई

आरोपी
(01) नरेंद्र कुमार माथुर उम्र 21 वर्ष साकिन पोड़ी थाना नवागढ़
(02) (बैंक कर्मी) सुनील पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन उदयबंद थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर

आरोपी के कब्जे से बरामद
एक नग मोबाईल, जिसमें संबधित बैंक एकाउन्ट के लेन देन, मेसेज उल्लेखित है।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 506 बी 34 भादवि के तहत कार्यावाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

दिनांक 11.07.2023 को थाना शिवरीनारायण में प्रार्थी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी नरेंद्र कुमार एवं सुनील द्वारा प्रार्थी को रूपये पैसे देने का प्रलोभन देकर कर प्रार्थी के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर प्रार्थी के जानकारी के बिना खाते में अवैध लेन देन कर धोखाधड़ी किया गया है एवं खाता बंद करवाने के लिए जान से मारने की धमकी देने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 303 /23 धारा 420, 506 बी 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी नरेंद्र कुमार एवं सुनील कुमार को तलब कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए प्रार्थी को हर महिने रूपये पैसे का प्रलोभन देकर बैंक कर्मी के साथ मिलकर प्रार्थी का खाता खुलवाया तथा प्रार्थी का पास बुक एटीएम, आरोपी नरेन्द्र कुमार स्वयं रखकर प्रार्थी की बिना जानकारी के उसके खाते का उपयोग *महादेव ऑनलाईन सट्टे की रकम* का लेन देन करना स्वीकार कियें।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी 01. नरेंद्र कुमार उम्र 21 वर्ष साकिन पोड़ी थाना नवागढ़ 02. सुनील पिता छोटेलाल उम्र 30 वर्ष साकिन उदयबंद थाना पचपेढ़ी जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, तथा आरोपियो से *घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल, जिसमें संबंधित बैंक एकाउन्ट के लेन देन, मेसेज उल्लेखित है, बरामद* किया गया है। तथा छ०ग० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा जोड़ी जाकर विवेचना की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडे, प्रधान आरक्षक उगन साहू आरक्षक तेरस राम साहू राजू कश्यप, श्रीकांत सिंह एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *